नदिया, 16 दिसंबर (भाषा) अनुभवी तरुवर कोहली के ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद मेघालय ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच में शुक्रवार को यहां मिजोरम को दो विकेट से हराया।
मेघालय के सामने 298 रन बनाने का लक्ष्य था। उसने सुबह तीन विकेट पर 75 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पुनीत बिष्ट (53), स्वरजीत दास (53), किशन लिंगदोह (40) और दीपू संगमा (नाबाद 36) की उपयोगी पारियों से आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
पहली पारी में 123 रन बनाने वाले तरुवर ने चार विकेट लिए।
प्लेट ग्रुप के एक अन्य मैच में सिक्किम ने मणिपुर को आठ विकेट से हराया। सिक्किम ने नीलेश नामिचीने (नाबाद 72) और पंकज रावत (नाबाद 72) के अर्धशतक की मदद से आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
Source: PTI News