मुंबई खिलाड़िज को हराकर गुजरात जायंट्स ने यूकेके में लगातार दूसरी जीत दर्ज की

कटक, 26 दिसंबर (भाषा) अभिनंदन पाटिल के 14 अंक के दम पर गुजरात जायंट्स ने मंगलवार को यहां अल्टीमेट खोखो (यूकेके) मैच में मुंबई खिलाड़िज को 34-30 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

कटक, 26 दिसंबर (भाषा) अभिनंदन पाटिल के 14 अंक के दम पर गुजरात जायंट्स ने मंगलवार को यहां अल्टीमेट खोखो (यूकेके) मैच में मुंबई खिलाड़िज को 34-30 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

विजेता टीम के लिए फैजानखा पठान, सुयश गारगाटे और शुभम थोराट ने भी पांच मिनट से ज्यादा समय तक मैट पर रहकर गुजरात की जीत में योगदान दिया।

मुंबई खिलाड़िज के लिए रोहन कोरे (8) ने मैच में सबसे ज्यादा अंक बनाए।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख