मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने ‘इंटरनेशनल लीग’ टी20 के आगामी शुरूआती सत्र के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के चार खिलाड़ियों मोहम्मद वसीम, बासिल हमीद, वी अरविंद और जहूर खान से करार किया।
कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस एमिरेट्स की अगुआई करेंगे। टीम में ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, इमरान ताहिर और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
टीम 14 जनवरी को अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेगी।
Source: PTI News