अहमदाबाद, 22 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के गेंदबाजों ने गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी प्लेट मैच में दूसरी पारी में बिहार का स्कोर आठ विकेट पर 217 रन करके जीत की उम्मीद जगाई।
बिहार के पहली पारी के 311 रन के जवाब में मणिपुर की टीम पहली पारी में छह विकेट पर 229 रन से आगे खेलने उतरी और 21 ओवर में 67 रन जोड़कर 296 रन तक टीम ने अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए।
ए किशन सिंह ने मणिपुर के लिए अपने कल के 30 रन के स्कोर में 35 और रन जोड़कर 65 रन बनाए।
बिहार की ओर से मलय राज ने 53 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
बिहार ने पहली पारी में 15 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में आठ विकेट पर 217 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 232 रन तक पहुंचाया।
मणिपुर की टीम अगर कल चौथे और अंतिम दिन बिहार के दो विकेट जल्दी चटका देती है तो जीत हासिल करने की कोशिश कर सकती है।
बिहार के लिए दूसरी पारी में बलजीत सिंह बिहारी और विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ ने क्रमश: 53 और 54 रन बनाए।
Source: PTI News