मुंबई, 27 दिसंबर (भाषा) मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को स्पष्ट संदेश दिया कि वह विरोधी टीम की उपलब्धियों और उसके खतरों पर ध्यान देने के बजाय खुद के प्रदर्शन पर गौर करे।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम अब सीमित ओवरों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करेगी। इस श्रृंखला की शुरुआत तीन वनडे मैच से होगी। इसके बाद इतने ही मैच की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।
महिला टी20 विश्व कप अगले साल सितंबर अक्टूबर में बांग्लादेश में खेला जाना है और उसके बाद भारत में 50 ओवर का विश्व कप होगा। इसे देखते हुए मजूमदार ने कहा कि टीम की नजरें ‘बड़ी तस्वीर’ पर भी जमी हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘हमारी निगाह बड़ी तस्वीर पर भी टिकी है लेकिन इसके साथ ही हमें वर्तमान पर भी ध्यान केंद्रित रखना होगा।’’
मजूमदार ने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत अच्छी है। उसने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हमारा अपनी टीम के लिए स्पष्ट संदेश है, हमें केवल अपने प्रदर्शन पर गौर करना है। हमें प्रत्येक मौके और प्रत्येक दिन अपने खेल में सुधार करना है। अगर हम ऐसा कर सकते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।’’
उन्होंने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए उसने कई टी20 या वनडे विश्व कप जीते हैं लेकिन हमें अपने मजबूत पक्षों पर गौर करने की जरूरत है। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ हम कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ’’
मजूमदार ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ इस विषय को लेकर उनकी कई बार बातचीत हुई कि इस टीम को कैसे आगे बढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा,‘‘मैदान के अंदर और बाहर हमारी कई बार चर्चा हुई। क्रिकेट को लेकर इन चर्चाओं में मैं हमेशा ईमानदार रहा हूं। इसके साथ ही सुझावों का भी स्वागत है।’’
मजूमदार ने कहा कि हरमनप्रीत इस टीम को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
उन्होंने कहा,‘‘वह असल में इस टीम की धुरी है और सभी खिलाड़ी उसके इर्द-गिर्द हैं। सभी खिलाड़ी प्रेरणा के तौर पर हरमनप्रीत की तरफ देखते हैं और वह वर्षों से ड्रेसिंग रूम में प्रेरणादायी शख्सियत रही है।’’
भाषा
Source: PTI News