हांगकांग, 10 नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर और करणदीप कोचर ने शुक्रवार को यहां 20 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में चार अंडर 66 के समान कार्ड खेले जिससे दोनों संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर चल रहे हैं।
पहले दौर में भी इन दोनों गोल्फरों ने 67 के समान कार्ड खेले थे।
थाईलैंड के फाचारा खोंगवाटमाई ने सात अंडर पार 63 का कार्ड खेला जिससे वह 12 अंडर से बढ़त बनाये हैं।
Source: PTI News