भारत-न्यूजीलैंड वनडे में बारिश ने डाली बाधा

क्राइस्टचर्च, 30 नवंबर (भाषा) बारिश के कारण बुधवार को यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच रोकना पड़ा जिसमें मेजबान टीम ने 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 104 रन बना लिये थे।

क्राइस्टचर्च, 30 नवंबर (भाषा) बारिश के कारण बुधवार को यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच रोकना पड़ा जिसमें मेजबान टीम ने 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 104 रन बना लिये थे।

बारिश की बाधा के दौरान डेवोन कॉनवे 38 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान केन विलियमसन ने खाता नहीं खोला था।

न्यूजीलैंड ने फिन एलेन (57 रन) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया।

डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से न्यूजीलैंड की टीम 50 रन से आगे चल रही है लेकिन मैच को पूरा करने के लिये कम से कम 20 ओवर खेले जाने चाहिए।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय पारी 219 रन पर सिमट गयी थी।

न्यूजीलैंड की टीम हैमिल्टन में शुरूआती वनडे में सात विकेट की जीत से श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाये है। हैमिल्टन में ही दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था।

भाषा नमिता

नमिता

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख