चटगांव, 18 दिसंबर (भाषा) स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।
बांग्लादेश की टीम 513 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह पहले घंटे के खेल में ही 324 रन बनाकर आउट हो गई।
बांग्लादेश ने सुबह छह विकेट पर 272 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। कप्तान शाकिब अल हसन ने 84 रन बनाकर हार का अंतर कुछ कम किया।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 77 रन देकर चार जबकि अक्षर पटेल ने 73 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
दोनों टीम के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।
भाषा
Source: PTI News