भारत को आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखकर हैरानी नहीं हुई: मिचेल

मुंबई, 16 नवंबर (भाषा) न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने कहा कि विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखकर उन्हें हैरानी नहीं हुई।

मुंबई, 16 नवंबर (भाषा) न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने कहा कि विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखकर उन्हें हैरानी नहीं हुई।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई थी। उसकी तरफ से मिचेल ने 134 रन बनाए।

मिचेल न्यूजीलैंड की हार के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ उन्होंने पूरे विश्व कप में इसी तरह की क्रिकेट खेली है। भारत जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है उसके प्रति वह पूरी तरह से समर्पित है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। उनका सामना करने के लिए हमारे पास अपनी रणनीति थी लेकिन श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया।’’

उन्होंने कहा,‘‘यह निराशाजनक है कि हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। मुझे उम्मीद थी कि ओस का थोड़ा प्रभाव पड़ेगा और हम लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे। लेकिन भारत को पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने लगभग 400 रन का स्कोर बनाया और जिस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए थी उसी तरह से की।’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख