भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर

चटगांव, 17 दिसंबर ( भाषा ) भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर इस प्रकार है ।

चटगांव, 17 दिसंबर ( भाषा ) भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर इस प्रकार है ।

भारत पहली पारी : 404 रन

बांग्लादेश पहली पारी : 150 रन

भारत दूसरी पारी घोषित: दो विकेट पर 258 रन

बांग्लादेश दूसरी पारी :

नजमुल हुसैन शंटो का पंत बो उमेश यादव 67

जाकिर हसन का काोहली बो अश्विन 100

यासिर अली बो पटेल 05

लिटन दास का उमेश यादव बो कुलदीप यादव 19

मुश्फिकुर रहीम बो पटेल 23

शाकिब अल हसन खेल रहे हैं 40

नुरूल हसन स्ट पंत बो पटेल 03

मेहदी हसन मिराज खेल रहे हैं 09

अतिरिक्त : 06

कुल योग : 102 ओवर में छह विकेट पर 272 रन

विकेट पतन : 1-124, 2-131, 3-173, 4-208, 5-234, 6-238

गेंदबाजी :

मोहम्मद सिराज 15-3-46-0

उमेश यादव 15-3-27-1

रविचंद्रन अश्विन 27-3-75-1

अक्षर पटेल 27-10-50-3

कुलदीप यादव 18-2-69-1

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख