भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप फाइनल का स्कोर

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका), 11 फरवरी (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया की टीम के बीच रविवार को यहां खेले गये अंडर-19 विश्व कप फाइनल का स्कोर इस प्रकार रहा।

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका), 11 फरवरी (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया की टीम के बीच रविवार को यहां खेले गये अंडर-19 विश्व कप फाइनल का स्कोर इस प्रकार रहा।

आस्ट्रेलिया :

हैरी डिक्सन का अभिषेक बो तिवारी 42

सैम कोन्सटास बो लिम्बानी 00

हयू वीबगेन का मुशीर खान बो तिवारी 48

हरजस सिंह पगबाधा बो पांडे 55

रेयान हिक्स पगबाधा बो लिम्बानी 20

ओलिवर पीक नाबाद 46

राफ मैकमिलन का एवं बो मुशीर खान 02

चार्ली एंडरसन पगबाधा बो लिम्बानी 13

टॉम स्ट्रेकर नाबाद 08

अतिरिक्त : (लेग बाई-11, नोबॉल-1, वाइड-7) 19

कुल योग : 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन

विकेट पतन : 1-16, 2-94, 3-99, 4-165, 5-181, 6-187, 7-221

गेंदबाजी :

राज लिम्बानी 10-0-38-3

नमन तिवारी 9-0-63-2

सौम्य पांडे 10-0-41-1

मुशीर खान 9-0-46-1

मुरूगन अभिषेक 10-0-37-0

प्रियांशु मोलिया 2-0-17-0

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख