मुंबई, 28 दिसंबर (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की महिला एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मुकाबले का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत :
यास्तिका भाटिया का शट बो वारेहैम 49
शेफाली वर्मा बो ब्राउन 01
ऋचा घोष का मैकग्रा बो सदरलैंड 21
हरमनप्रीत कौर का ब्राउन बो गार्डनर 09
जेमिमा रोड्रिग्स का मैकग्रा बो गार्डनर 82
दीप्ति शर्मा का लिचफील्ड बो किंग 21
अमनजोत कौर का किंग बो वारेहैम 20
स्नेह राणा बो शट 01
पूजा वस्त्राकर नाबाद 62
रेणुका सिंह नाबाद 05
अतिरिक्त : (बाई 1, नोबॉल 5, वाइड 5) 11
कुल : 50 ओवर में आठ विकेट पर 282 रन
विकेट पतन : 1-12, 2-41, 3-57, 4-95, 5-134, 6-179, 7-182, 8-250
गेंदबाजी :
डार्सी ब्राउन 7-0-33-1
मेगान शट 9-0-47-1
अनाबेल सदरलैंड 7-0-43-1
एशले गार्डनर 10-1-63-2
जॉर्जिया वारेहैम 9-0-55-2
तहलिया मैकग्रा 2-0-8-0
अलाना किंग 6-0-32-1
Source: PTI News