भारत अंक तालिका में शीर्ष पर, अंतिम दिन ट्रैप निशानेबाज चूके

सुहल (जर्मनी), आठ जून (भाषा) भारतीय ट्रैप निशानेबाज यहां क्वालीफिकेशन में शीर्ष छह में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद पदक दौर में नहीं पहुंच पाए लेकिन इसके बावजूद भारत आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की अंक तालिका में 15 पदक के साथ शीर्ष पर रहा।

सुहल (जर्मनी), आठ जून (भाषा) भारतीय ट्रैप निशानेबाज यहां क्वालीफिकेशन में शीर्ष छह में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद पदक दौर में नहीं पहुंच पाए लेकिन इसके बावजूद भारत आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की अंक तालिका में 15 पदक के साथ शीर्ष पर रहा।

भारत ने छह स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक जीते।

भारत 2019 से भी आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष पर रहा है।

भारत के लिए इस टूर्नामेंट में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में सेनयम, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में धनुष श्रीकांत, पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल में अमनप्रीत सिंह, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में अभिनव शॉ और गौतमी भनोट तथा गौतमी, स्वाति चौधरी और सोनम मस्कर ने महिला 10 मीटर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मेगना सादुला, पायल खत्री और सिमरनप्रीत कौर बरार ने भी सोने का तमगा जीता।

पुरुषों के ट्रैप स्पर्धा में बख्तयारुद्दीन मालेक पांच दौर में 125 में से 111 के स्कोर के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे। उन्होंने 23वां स्थान हासिल किया जबकि तवरेज सिंह संधू 105 के स्कोर के साथ 48वें स्थान पर रहे।

कबीर शर्मा 104 के स्कोर से 53वें और आर्य वंश त्यागी 102 के स्कोर से 57वें स्थान पर रहे। शारदुल विहान (97) 68वें स्थान पर रहे।

महिला ट्रैप में भव्या त्रिपाठी 110 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहीं जबकि आशिमा अहलावत (106) 15वें स्थान पर रहीं। सबीरा हारिस और निला राजा बालू दोनों 100 के समान स्कोर के साथ 22वें और 23वें स्थान पर रहीं। दर्शना राठौर ने 96 के स्कोर से 27वां स्थान हासिल किया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख