भारतीय सेना ने डूरंड कप में ओडिशा एफसी को 1-0 से हराया

कोकराझार (असम) सात अगस्त (भाषा) लिटन शिल के गोल के दम पर भारतीय सेना ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप एफ मैच में सोमवार को यहां आखिरी 13 मिनट में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बाद बावजूद ओडिशा एफसी को 1-0 से हराया।

कोकराझार (असम) सात अगस्त (भाषा) लिटन शिल के गोल के दम पर भारतीय सेना ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप एफ मैच में सोमवार को यहां आखिरी 13 मिनट में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बाद बावजूद ओडिशा एफसी को 1-0 से हराया।

शिल ने मैच के 42वें मिनट में गोल किया जो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम के खिलाफ भारतीय सेना को जीत दिलाने के लिए काफी साबित हुआ।

शिल को हालांकि रेड कार्ड मिलने के कारण मैच के 77वें मिनट में मैदान से बाहर जाना पड़ा। ओडिशा के डिफेंडर तंकाधर बाग के साथ फाउल करने पर रेफरी ने शिल को रेड कार्ड दिखाया जिसके बाद टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर होना पड़ा।

इससे पहले भारतीय सेना की टीम ने मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। टीम के पास शुरुआती मिनटों में ही बढ़त लेने का मौका था लेकिन राहुल रामकृष्णन दाएं विंगर एल दीपक सिंह के बनाये मौके का फायदा उठाने में असफल रहे।

 भारतीय सेना के क्रिस्टोफर कामेई के एक और दमदार प्रयास को ओडिशा के गोलकीपर नीरज कुमार ने बचा लिया।

मध्यांतर से ठीक तीन मिनट पहले समीर मुर्मू ने अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी शिल के लिए मौका बनाया जिन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम की रक्षापंक्ति के दो खिलाड़ियों को छकाते हुए भारतीय सेना को बढ़त दिला दी।

एक गोल से पिछड़ने के बाद ओडिशा की टीम ने मैच में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन भारतीय सेना के अनुभवी खिलाड़ियों ने उनके प्रयास को सफल नहीं होने दिया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख