भारतीय सीनियर टीम ने विश्व कप के लिए जूनियर टीम को शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम ने 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चिली के सैंटियागो में होने वाले एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप से पहले सोमवार को अपने जूनियर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम ने 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चिली के सैंटियागो में होने वाले एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप से पहले सोमवार को अपने जूनियर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

  भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेके शोपमैन ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘नमस्कार लड़कियों, सीनियर भारतीय महिला टीम की ओर से हम विश्व कप के लिए आपको शुभकामनाएं देना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि आप तैयार हैं, कड़ी मेहनत जारी रखो, आपने यहां काफी पसीना बहाया है। खुश रहो, अपने खेल का लुत्फ उठाओ और खूब मजे करो। जाओ और दुनिया को दिखाओ कि भारत क्या है।’’

भारत को पूल सी में कनाडा, जर्मनी और बेल्जियम की टीमों के साथ खेलना है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज टूर्नामेंट के पहले दिन कनाडा के खिलाफ करेगी।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख