केपटाउन, 26 जनवरी ( भाषा ) भारतीय महिला हॉकी को दूसरे दोस्ताना हॉकी मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड ने 3 . 1 से हरा दिया ।
नीदरलैंड के लिये चौथे मिनट में मारिन वीन ने गोल किया । न्यूजीलैंड ने 13वें मिनट में एल वेल्टेन के मैदानी गोल के दम पर बढत दुगुनी कर ली ।
उसने 29वें मिनट में टीम का तीसरा गोल दागा ।
भारत के लिये एकमात्र गोल 50वें मिनट में सलीमा टेटे ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया ।
भारत को पहले दोस्ताना मैच में भी डच टीम ने इसी अंतर से हराया था । इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में भारत ने तीन मैच जीते और एक ड्रॉ रहा था ।
भारत को अब 28 जनवरी को नीदरलैंड से खेलना है ।
Source: PTI News