भारतीय महिला फुटबॉल टीम मैत्री मैचों के लिए यूएई पहुंची

दुबई, 30 सितंबर ( फुटबॉल न्यूज़ ) भारतीय महिला फुटबॉल टीम शनिवार से यूएई और बहरीन में होने वाले मैत्री मैचों के लिए गुरुवार को यहां पहुंच गई।

भारत में अगले साल होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप के लिए टीम की तैयारियों को देखते हुए इन मैत्री मैचों की योजना बनाई गई है।

भारतीय टीम झारखंड सरकार की मदद से जमशेदपुर में शिविर लगाया था।

सहयोगी स्टाफ के साथ भारत की 23 सदस्यीय टीम जमशेदपुर से नयी दिल्ली पहुंची और फिर दुबई के लिए रवाना हुई।

टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दो अक्टूबर को मैत्री मैच खेलने के बाद चार अक्टूबर को ट्यूनिशिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम इसके बाद बहरीन रवाना होगी जहां उसे 10 अक्टूबर को मेजबान टीम जबकि 13 अक्टूबर को चीनी ताइपे का सामना करना है।

मुख्य कोच थॉमस डेनेर्बी ने कहा, ‘‘एशिया कप की तैयारी के लिए मैच खेलने का मौका मिलने से लड़कियां उत्साहित हैं। हमने पिछले एक महीने जमशेदपुर में कड़ी ट्रेनिंग की और अब हम कुछ कड़े प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ स्वयं को परखने के लिए तैयार हैं।’’

कप्तान और सेंटर बैक आशालता देवी ने महामारी के बीच शिविर और अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि अभी स्थिति आसान नहीं है लेकिन एशिया कप की तैयारी के लिए जिस तरह हर चीज का इंतजाम किया गया वह शानदार है।’’

आशालता ने कहा, ‘‘झारखंड सरकार ने शीर्ष सुविधाओं के साथ शिविर का आयोजन किया, कड़ी टीमों के खिलाफ मैचों का कार्यक्रम बनाया गया, हमें काफ समर्थन मिला। सभी लड़कियां इसके लिए आभारी हैं। एशियाई कप के लिए तैयार होने के लिए हम अपने पूरे प्रयास कर रहे हैं।’’

टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: अदिति चौहान, मेबाम लिनथोइंगाम्बी देवी, श्रेया हुड्डा

डिफेंडर: दालिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मिशेल कस्तान्हा, मानिसा पन्ना, एस्टम ओराओन

मिडफील्डर: संगीता बास्फोरे, इंदुमति कथिरेसन, संजू, मार्टिना थोमचोम

फारवर्ड: डेंगमेई ग्रेस, अंजू तमांग, संध्या रंगनाथन, सौम्या गोगुलोथ, मनीषा कल्याण, सुमति कुमार, प्यारी शाशा और रेनु।

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख