नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) भारत को उज्बेकिस्तान में 2024 में होने वाले एएफसी अंडर-20 महिला एशिया कप के पहले दौर के क्वालिफिकेशन के लिए ग्रुप एफ में रखा गया है जहां उसका पहला मैच अगले साल सात मार्च को वियतनाम में सिंगापुर से होगा।
भारत को ग्रुप एफ में सिंगापुर, वियतनाम और इंडोनेशिया के साथ रखा गया है।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीमों को दूसरे दौर में खेलने का मौका मिलेगा। कुल आठ टीम दूसरे दौर में प्रवेश करेंगे जिनमें से चार टीमों को फाइनल्स में जगह मिलेगी।
एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप थाईलैंड 2019 में चोटी पर रहने वाली तीन टीमों- चैंपियन जापान, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को मेजबान उज्बेकिस्तान के साथ सीधा प्रवेश दिया गया है।
भारत क्वालिफिकेशन के पहले दौर में सात मार्च को सिंगापुर से भिड़ने के बाद नौ मार्च को इंडोनेशिया और 11 मार्च को मेजबान वियतनाम से मुकाबला करेगा।
Source: PTI News