भारतीय निशानेबाज आशी चौकसे पोलिश ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहीं

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) एशियाई खेलों की पदक विजेता आशी चौकसी पोलैंड के व्रोकला में चल रही ग्रां प्री व्रोक्लाविया एवं डोलनेगो स्लास्का अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं।

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) एशियाई खेलों की पदक विजेता आशी चौकसी पोलैंड के व्रोकला में चल रही ग्रां प्री व्रोक्लाविया एवं डोलनेगो स्लास्का अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं।

पिछले साल एशियाई खेलों में तीन पदक जीतने वाली आशी ने फाइनल में 464.7 अंक का स्कोर बनाया जिससे वह स्थानीय दावेदार जूलिया पित्रोवस्का से पीछे रहीं।

दो अन्य भारतीय निशानेबाज सिफत कौर सामरा और अंजुम मौदगिल भी फाइनल में पहुंची लेकिन क्रमश: चौथे और सातवें स्थान पर रहीं।

आशी ने क्वालीफिकेशन में 593 अंक से शीर्ष पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अंजुम 591 अंक से पांचवें और सिफत 589 अंक से छठे स्थान से फाइनल में पहुंची।

इससे पहले हुई प्रतियोगिता में पेरिस ओलंपिक कोटाधारी अनीश भानवाला और नीरज कुमार ने क्रमश: पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल और थ्री पी स्पर्धाओं में पदक जीते थे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख