बोपन्ना, एबडेन की जोड़ी शंघाई मास्टर्स में उपविजेता रही

शंघाई, 15 अक्टूबर (भाषा) भारतीय युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन रविवार को यहां शंघाई मास्टर्स में मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 7-5, 2-6, 7-10 से हारकर उपविजेता रहे।

शंघाई, 15 अक्टूबर (भाषा) भारतीय युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन रविवार को यहां शंघाई मास्टर्स में मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 7-5, 2-6, 7-10 से हारकर उपविजेता रहे।

चौथी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने अंतिम चार में फैबियन रेबौल और सादियो डौम्बिया पर जीत के साथ सत्र के आखिर में खेले जाने वाले एटीपी फाइनल का टिकट पक्का किया था।

स्पेन और अर्जेंटीना की जोड़ी के सामने बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी पहले सेट की बढ़त को एक घंटे 23 मिनट तक चले मैच में बरकरार नहीं रख सकी।

इस सत्र में इंडियन वेल्स और दोहा में ,खिताब जीतने वाली बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी नवंबर में इटली के ट्यूरिन में होने वाले सत्र के आखिर में निट्टो एटीपी फाइनल में चुनौती पेश करेगी।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख