बैजबॉल ठीक लेकिन इंग्लेंड टेस्ट टीम को व्यावहारिक समझ की जरूरत : बॉयकॉट

बेंगलुरु, छह अप्रैल (भाषा) महान बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट इंग्लैंड के बैजबॉल तरीके से क्रिकेट खेलना पसंद नहीं करते और शनिवार को फिर उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि कोचिंग स्टाफ को अपनी रणनीति में व्यावहारिक समझ का इस्तेमाल करना चाहिए।

बेंगलुरु, छह अप्रैल (भाषा) महान बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट इंग्लैंड के बैजबॉल तरीके से क्रिकेट खेलना पसंद नहीं करते और शनिवार को फिर उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि कोचिंग स्टाफ को अपनी रणनीति में व्यावहारिक समझ का इस्तेमाल करना चाहिए।

इंग्लैंड की टीम दो महत्वपूर्ण श्रृंखलाओं में जीत हासिल करने में विफल रही जिसके बाद ही बॉयकॉट ने टीम के खेलने के तरीके की आलोचना करना शुरू किया। इंग्लैंड को 2023 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में और इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ श्रृंखला में हार का मुंह देखना पड़ा।

बॉयकॉट ने कहा, ‘‘ इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में कुछ शानदार फैसले लिये गये क्योंकि उन्होंने टीम की मानसिकता को सकारात्मक बनाया है। लेकिन वे इसमें कुछ ज्यादा ही आगे चले गये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे इंग्लैंड क्रिकेट, पूरे टेस्ट क्रिकेट को बचाना चाहते हैं। लेकिन नहीं, उद्देश्य एक टेस्ट मैच या श्रृंखला जीतना है। ’’

बॉयकॉट ने यहां ‘क्रिकेट टॉक शो – मिडविकेट स्टोरीज’ के दौरान कहा कि इंग्लैंड टीम को प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों और परिस्थितियों का सम्मान करना सीखना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बेवकूफाना क्रिकेट (बैजबॉल शैली) खेलते हुए दो एशेज टेस्ट और फिर श्रृंखला गंवा दी। भारत के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वे अबुधाबी में अभ्यास करने की बात कहते हुए श्रृंखला खेलने आये। लेकिन आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों ने उनके विकेट झटक लिये। इन तीनों के नाम टेस्ट में लगभग 900 विकेट हैं। और हमारे कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी नहीं करते। इसलिये मेरा कहना है कि आक्रामकता के साथ खेलें लेकिन थोड़ी व्यावहारिक समझ भी रखें। ’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख