बिस्माह मरूफ का नाबाद अर्धशतक, भारत को मिला 150 रन का लक्ष्य

केपटाउन, 12 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान ने कप्तान बिस्माह मरूफ (नाबाद 68 रन) के अर्धशतक और आयशा नसीम (नाबाद 43 रन) के साथ महज 7.5 ओवर में उनकी पांचवें विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत रविवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ चार विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया।

केपटाउन, 12 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान ने कप्तान बिस्माह मरूफ (नाबाद 68 रन) के अर्धशतक और आयशा नसीम (नाबाद 43 रन) के साथ महज 7.5 ओवर में उनकी पांचवें विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत रविवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ चार विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान की पारी इन दोनों बल्लेबाजों के इर्द गिर्द घूमती रही। इन दोनों के अलावा मुनीबा अली ने 12 रन और सिदरा अमीन ने 11 रन बनाये।

भारत के लिये राधा यादव ने 21 रन देकर दो विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक एक विकेट मिला।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख