नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग सहित क्रिकेट जगत की कई हस्तियां मंगलवार को यहां महान भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी के अंतिम संस्कार के समय उपस्थित थे।
बेदी का सोमवार को यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 77 वर्ष के थे।
भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव, मदन लाल, सहवाग और कीर्ति आजाद सहित भारतीय क्रिकेट के कई खिलाड़ियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
इस अवसर पर आशीष नेहरा, वर्तमान में अफगानिस्तान की टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य अजय जडेजा और बेदी से स्पिन के गुर सीखने वाले मुरली कार्तिक भी उपस्थित थे।
लोधी शवदाहगृह में इस अवसर पर मौजूद एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा,‘‘प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके कई खिलाड़ी भी इस अवसर पर मौजूद थे। वह महान क्रिकेटर ही नहीं बहुत अच्छे इंसान भी थे।’’
अमृतसर में 1946 में जन्मे बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैच में 266 विकेट लिए। वह भारतीय स्पिन चौकड़ी के सदस्य थे, जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे।
भाषा पंत आनंद
Source: PTI News