हैमिल्टन, 27 नवंबर (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोकना पड़ा।
बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोके जाने तक भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे।
खेल रोके जाने के समय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 जबकि सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर खेल रहे थे।
पहली बार जब खेल रोका गया तब भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए थे। लगभग चार घंटे के विलंब के बाद मैच शुरू हुआ और इसे 29 ओवर का कर दिया गया।
खेल फिर रोके जाने के कारण मैच दोबारा शुरू होने की स्थिति में ओवरों की संख्या में और कटौती होना तय है।
भाषा सुधीर
सुधीर
Source: PTI News