चटगांव, 10 दिसंबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज इशान किशन की एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे तेज दोहरे शतक के दम पर भारत ने शनिवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 409 रन बनाये।
किशन ने 131 गेंद की पारी में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन बनाये। उन्होंने विराट कोहली (113) के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की। कोहली ने 91 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये।
भारतीय टीम पहले ही श्रंखला गंवा चुकी है।
Source: PTI News