बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी का फैसला, कुलदीप की जगह उनादकट भारतीय टीम में

मीरपुर, 22 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

मीरपुर, 22 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारत ने चटगांव में पहले टेस्ट मैच में 188 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में एक बदलाव किया है। उसने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में शामिल किया है। कुलदीप पहले मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कहा कुलदीप को बाहर रखने का फैसला बहुत मुश्किल था लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अच्छी भूमिका निभाएंगे।

बांग्लादेश ने अपनी अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। उसने यासिर अली और इबादत हुसैन की जगह मोमिनुल हक और तस्कीन अहमद को टीम में लिया है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख