ग्लास्गो, तीन मार्च (भाषा) एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता प्रवीण चित्रावेल अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी नहीं पहुंच पाए और यहां विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में पुरुषों की त्रिकूद स्पर्धा में 16.45 मीटर की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर रहे।
इस 22 वर्षीय एथलीट के नाम पर 17.37 मीटर के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन वह उसे दोहराने में नाकाम रहे। प्रवीण ने पहले प्रयास में 15.76 मीटर कूद लगाई। इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन में कुछ सुधार किया तथा दूसरे और दूसरे प्रयास में क्रमशः 16.29 और 16.45 मीटर कूद लगाई।
दिलचस्प बात यह है कि चित्रावेल का यह सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बुर्किनाबे के ह्यूजेस फैब्रिस ज़ैंगो (17.53 मीटर), अल्जीरिया के यासर मोहम्मद त्रिकी (17.35 मीटर) और पुर्तगाल के टियागो परेरा (17.08 मीटर) पहले तीन स्थान पर रहे।
भाषा
Source: PTI News