प्रभसिमरन, अभिषेक ने कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की कराई वापसी

हुब्बली (कर्नाटक), सात जनवरी (भाषा)  प्रभसिमरन सिंह (100) की शतकीय पारी और अभिषेक शर्मा (91) के साथ पहले विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी के दम पर पंजाब ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ वापसी करते हुए अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 238 रन बना लिये।

हुब्बली (कर्नाटक), सात जनवरी (भाषा)  प्रभसिमरन सिंह (100) की शतकीय पारी और अभिषेक शर्मा (91) के साथ पहले विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी के दम पर पंजाब ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ वापसी करते हुए अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 238 रन बना लिये।

इससे पहले कर्नाटक की टीम ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 461 रन से आगे से की और अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 514 रन पर घोषित कर दी। टीम ने पहली पारी में 362 रन की बड़ी हासिल की ।

प्रभसिमरन ने 146 गेंद की पारी में 17 चौके लगाये और अभिषेक के साथ सूझबूझ से बल्लेबाजी की। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में 192 रन जोड़ दिये।

पंजाब अब भी कर्नाटक से 124 रन पीछे हैं।

वलसाड में ग्रुप के एक अन्य मैच में मनन हिंगराजिया (52), उमंग कुमार (89) और रिपल पटेल (81) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर गुजरात ने तमिलनाडु को जीत के लिए 299 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

गुजरात ने दूसरी पारी में 38 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करते हुए अपनी दूसरी पारी में 312 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी में 32 रन पर दो विकेट गंवा दिये हैं।

चंडीगढ़ में खराब रोशनी के कारण रेलवे और चंडीगढ़ के बीच तीसरे दिन का खेल संभव नहीं हुआ।

त्रिपुरा ने अपनी दूसरी पारी 151 रन पर घोषित कर गोवा को जीत के लिए  501 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्या का पीछा करते हुए गोवा ने अपनी दूसरी पारी में 48 रन पर तीन विकेट गंवा दिये।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख