पेनल्टी शूट आउट में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को हराकर ईस्ट बंगाल डूरंड कप के फाइनल में

कोलकाता, 29 अगस्त (भाषा) नंदकुमार सेकर के शानदार प्रदर्शन से ईस्ट बंगाल ने मंगलवार को यहां पेनल्टी शूटआउट में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को 5-3 से हराकर 19 साल बाद डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

कोलकाता, 29 अगस्त (भाषा) नंदकुमार सेकर के शानदार प्रदर्शन से ईस्ट बंगाल ने मंगलवार को यहां पेनल्टी शूटआउट में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को 5-3 से हराकर 19 साल बाद डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

मैच खत्म होने में जब सिर्फ एक मिनट का समय बचा था तब नंदकुमार (90 प्लस सातवें मिनट) ने हेडर से गोल दागकर मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया और मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींचा।

ईस्ट बंगाल की टीम एक समय 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन वह जोरदार वापसी करने में सफल रही।

नंदकुमार ने इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भी गोल दागा। उनसे पहले क्लेटन सिल्वा, साउल क्रेस्पो, बोर्जा हरेरा और नाओरेम महेश ने भी ईस्ट बंगाल की ओर से पेनल्टी शूट आउट में गोल किए।

सोलह बार के चैंपियन ईस्ट बंगाल ने 2004 के बाद पहली बार डूरंड कप के फाइनल में जगह बनाई है।

पेनल्टी शूटआउट में ईस्ट बंगाल के गोलकीपर प्रभसुखन सिंह गिल ने पार्थिव गोगोई के शॉट को रोका जिसे दोबारा लिया गया। दूसरे मौके पर उनका शॉट क्रॉसबार से टकरा गया जिससे ईस्ट बंगाल की जीत सुनिश्चित हुई।

फाइनल में ईस्ट बंगाल का सामना मोहन बागान और एफसी गोवा के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

इससे पहले नॉर्थईस्ट की टीम ने शुरुआती एक घंटे के दौरान मैच में दबदबा बनाए रखा और 2-0 की बढ़त बनाई। सोराइसेम दिनेश सिंह ने आत्मघाती गोल दागकर ईस्ट बंगाल का वापसी का मौका दिया जिसके बाद अंतिम लम्हों में नंदकुमार ने टीम को बराबरी दिला दी।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख