पाखंड की पराकाष्ठा: सहवाग ने गाबा पिच की आलोचना करते हुए कहा

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट दो दिनों के भीतर समाप्त होने के बाद गाबा की पिच के लिए ऑस्ट्रेलिया की खिंचाई की।

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट दो दिनों के भीतर समाप्त होने के बाद गाबा की पिच के लिए ऑस्ट्रेलिया की खिंचाई की।

इस मैच में 142 ओवरों में 34 विकेट गिरे । मैच के पहले दिन 15 विकेट और दूसरे दिन 19 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दोनों पारियों में 152 और 99 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को छह विकेट से अपने नाम किया।

सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ 142 ओवर और पूरे दो दिन का भी खेल नहीं हुआ। किस तरह की पिचों की जरूरत है, इस पर व्याख्यान देने वाले की धृष्टता देखिये। अगर यह भारत में होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने वाला और न जाने क्या-क्या कहा जाता। यह पाखंड की पराकाष्ठा है।’’

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और रिकी पोंटिंग और मार्क वॉ सहित पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी गाबा के पिच के आलोचना की है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख