अहमदाबाद, 29 दिसंबर ( भाषा ) कप्तान प्रियांक पांचाल के नाबाद 257 रन की मदद से गुजरात ने चंडीगढ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 292 रन की बढत ले ली ।
कल के स्कोर तीन विकेट पर 249 रन से आगे खेलते हुए पांचाल ने दोहरा शतक पूरा किया । उन्होंने पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में एम ए हिंगराजिया के साथ 307 रन जोड़े । हिंगराजिया ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 151 रन बनाये ।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान टीम ने चंडीगढ के दो विकेट 46 रन पर निकाल दिये थे । उसे अभी भी पारी की हार से बचने के लिये 246 रन बनाने हैं ।
पांचाल ने 353 गेंद की पारी में 22 चौके और दो छक्के लगाये । हिंगराजिया ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए चंडीगढ के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना ।
नागपुर में बायें हाथ के लेग स्पिनर आबिद मुश्ताक के आठ विकेट की मदद से जम्मू कश्मीर ने विदर्भ को 39 रन से हराया ।
जीत के लिये 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 101 रन पर आउट हो गई । एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 40 रन था लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे ।
इंदौर में रेलवे के 274 रन के जवाब में मध्यप्रदेश ने 255 रन बनाये । रेलवे के एस एस जाधव ने 34 रन देकर पांच विकेट लिये । रेलवे ने दूसरी पारी में 195 रन ही बनाये । मेजबान टीम के लिये कार्तिकेय सिंह ने पांच और सारांश जैन ने चार विकेट चटकाये ।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मध्यप्रदेश ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिये थे ।
अगरतला में पंजाब की टीम के 203 रन के जवाब में त्रिपुरा ने चार विकेट पर 184 रन बना लिये ।
Source: PTI News