केपटाउन, 20 दिसंबर ( भाषा ) दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में करीब 33 . 5 करोड़ रूपये ईनामी राशि हो गई जो दक्षिण अफ्रीका में फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक है ।
फ्रेंचाइजी आधारित यह टूर्नामेंट अगले साल 10 जनवरी से 11 फरवरी के बीच खेला जायेगा । इसमें छह टीमें भाग लेंगी जो इंडियन प्रीमियर लीग टीमों की ही होंगी ।
लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के पहले सत्र में अच्छे पुरस्कार रखने के लिये काफी मेहनत की है । दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में ऐसा पहली बार होने जा रहा है ।’’
छह टीमों जोबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स, डरबंस सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप में विश्व स्तरीय खिलाड़ी नजर आयेंगे ।
पहला मैच एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला जायेगा ।
भाषा
Source: PTI News