मोहाली, 21 सितंबर (भाषा) पंजाब एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी सत्र से पूर्व गुरुवार को शंकरलाल चक्रवर्ती को सहायक कोच बनाने की घोषणा की।
पंजाब एफसी से जुड़ने से पहले चक्रवर्ती आईलीग दो टीम एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड के मुख्य कोच थे।
एएफसी पेशेवर लाइसेंस धारक चक्रवर्ती ने कोच के रूप में अपने करियर की शुरुआत इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन अकादमी के साथ की। वह इसके बाद सहायक कोच के रूप में मोहन बागान के साथ जुड़े।
चक्रवर्ती को 2017-18 आईलीग सत्र के लिए मोहन बागान का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह भवानीपुर और मोहम्मडन एससी के भी मुख्य कोच रहे जिसके बाद वे 2022-23 सत्र में आईलीग टीम सुदेवा दिल्ली एफसी से जुड़े।
Source: PTI News