नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) सुदेवा दिल्ली एफसी बुधवार को यहां छत्रसाल स्टेडियम में नेरोका एफसी के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलने के बाद आईलीग फुटबॉल प्रतियोगिता में रेलीगेट (निचली श्रेणी में खिसकना) होने वाली पहली टीम बन गई।
सुदेवा के अब 20 मैचों में 13 अंक हो गए हैं और बाकी बचे हुए दो मैचों में अगर वह पूरे छह अंक भी हासिल कर लेता है तब भी वह 19 अंकों के साथ 12 टीमों के बीच 11वें स्थान पर रहेगा। निचले पायदान पर रहने वाली दोनों टीम रेलीगेट हो जाती हैं।
नेरोका ने बेई कमो स्टीफेन और जर्सडाइन फ्लेचर के गोल से दो गोल की बढ़त हासिल की, लेकिन एलेक्सिस गोमेज ने मध्यांतर से पहले दो गोल करके सुदेवा को बराबरी दिला दी।
अर्जेंटीना के गोमेज ने दूसरे हाफ के शुरू अपनी हैट्रिक पूरी करके सुदेवा की जीत की उम्मीद जगाई लेकिन स्थानापन्न माइकल कोपोर्वी ने अंतिम क्षणों में बराबरी का गोल कर दिया।
Source: PTI News