निश्ना भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त 11वें और अवनी संयुक्त 21वें स्थान पर

सिंगापुर, नौ मार्च (भाषा) निश्ना पटेल ने गुरूवार को यहां पांचवीं महिला एमेच्योर एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त 11वें स्थान पर हैं जबकि अवनी प्रशांत संयुक्त 21वें स्थान पर चल रही हैं।

सिंगापुर, नौ मार्च (भाषा) निश्ना पटेल ने गुरूवार को यहां पांचवीं महिला एमेच्योर एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त 11वें स्थान पर हैं जबकि अवनी प्रशांत संयुक्त 21वें स्थान पर चल रही हैं।

निश्ना पटेल अपनी तीसरी एमेच्योर एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। वह शीर्ष पर चल रही कोरियाई किम मिनसोल से चार शॉट पीछे हैं।

वहीं 16 साल की अवनी ने एक ओवर 73 का कार्ड खेला।

भारतीय महिला गोल्फरों में अमेरिका में बसी अनीका वर्मा संयुक्त 28वें स्थान पर हैं। मन्नत बरार संयुक्त 55वें, विधात्री उर्स संयुक्त 60वें और लावण्या जादोन संयुक्त 64वें स्थान पर हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख