चेन्नई, 25 दिसंबर (भाषा) कप्तान नवीन कुमार के 11 रेड अंक की बदौलत दबंग दिल्ली ने सोमवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में बंगाल वारियर्स पर 38-29 की शानदार जीत दर्ज की।
इस प्रदर्शन से नवीन ने पीकेएल में 1000 रेड अंक पार कर लिये हैं।
हाफ टाइम तक दबंग दिल्ली ने 23-16 से बढ़त बनायी हुई थी और ब्रेक के बाद नवीन ने 1000वां रेड अंक हासिल किया जिससे टीम ने एक तरफा मुकाबले में जीत हासिल की।
भाषा
Source: PTI News