नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी को आगामी घरेलू सत्र के लिए दिल्ली की सीनियर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने शनिवार को यह घोषणा की।
भारत की तरफ से 1999 में तीन टेस्ट मैच खेलने वाले गांधी 2016-17 से लेकर 2020-21 तक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता रहे थे।
इसके अलावा वी अरविंद को गेंदबाजी कोच, बंटू सिंह को बल्लेबाजी कोच और हाल में संन्यास लेने वाले पुनीत बिष्ट को सीनियर टीम का नया क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया है।
ध्रुव शोरे और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी इस सत्र में दिल्ली की तरफ से नहीं खेलेंगे और ऐसे में गांधी के लिए युवा टीम को लेकर आगे बढ़ना कड़ी चुनौती होगी।
इस बीच रोबिन सिंह जूनियर को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाए रखा गया है लेकिन पिछले सत्र में गगन खोड़ा के साथ झड़प के बाद हटाए गए मयंक सिडाना की वापसी हुई है। एक और चौंकाने वाला नाम सेना के पूर्व कप्तान सौमिक चटर्जी का है और यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें किस आधार पर चुना गया।
डीडीसीए के अध्यक्ष रोहण जेटली ने इसके साथ ही कोच का ‘ हाई परफॉर्मेंस ग्रुप’ भी बनाया है जिसमें गुरशरण सिंह मुख्य बल्लेबाजी कोच होंगे। इसमें दिल्ली के पूर्व तेज गेंदबाज परविंदर अवाना और सुमित नारवाल को गेंदबाजी कोच जबकि सोनेट क्लब के देवेंद्र शर्मा को विकेटकीपिंग कोच बनाया गया है।
Source: PTI News