फरीदाबाद, छह दिसंबर (भाषा) दीपक मलिक और सुनील रमेश के शतकों की मदद से विशाल स्कोर बनाने वाले भारत ने दृष्टिबाधित टी20 विश्वकप में मंगलवार को यहां नेपाल को 274 रन से करारी शिकस्त दी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील रमेश के 106 और दीपक मलिक के नाबाद 113 रन के अलावा डी वेंकटेश्वर राव के नाबाद 67 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
नेपाल की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 108 रन ही बना पाई।
दिन के अन्य मैचों में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 99 रन से जबकि श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द
Source: PTI News