दूसरे एकदिवसीय में बारिश का खलल

हैमिल्टन, 27 नवंबर (भाषा) भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए।

हैमिल्टन, 27 नवंबर (भाषा) भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए।

डेढ़ घंटे से भी अधिक समय बीतने के बावजूद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका है। ऐसी स्थिति में अगर मैच दोबारा शुरू होता है तो ओवरों की संख्या में कटौती होना तय है।

खेल रोके जाने के समय शुभमन गिल 19 जबकि कप्तान शिखर धवन दो रन बनाकर खेल रहे थे।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत तीन मैच की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है।

भाषा सुधीर

सुधीर

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख