पुणे, 27 नवंबर (भाषा) दीपक रावत और रेशमा दत्तू ने रविवार को यहां पुणे हाफ मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता।
इस आयोजन के तीसरे सत्र में 16,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया।
अर्जुन पुरस्कार विजेता धाविका सुधा सिंह ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
दीपक ने पुरुषों की श्रेणी में 21 किमी की दूरी को पूरा करने के लिए एक घंटा चार मिनट 18 सेकंड का समय लिया। दीपक कुंभार एक घंटा पांच मिनट नौ सेकंड के साथ दूसरे जबकि हुकुम सिंह (एक घंटा छह मिनट 28) तीसरे स्थान पर रहे।
महिलाओं के वर्ग में रेशमा (एक घंटा 17 मिनट छह सेकंड ) ने शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि नंदिनी गुप्ता (एक घंटा 18 मिनट छह सेकंड ) और कविता यादव (एक घंटा 19 मिनट 52) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
Source: PTI News