दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट पर 138 रन रोका

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) दीप्ति शर्मा के नाबाद अर्धशतक के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए।

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) दीप्ति शर्मा के नाबाद अर्धशतक के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए।

बेहतरीन फॉर्म में चल रही दीप्ति ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्हें हालांकि कप्तान एलिसा हीली (29) के आउट होने के बाद दूसरे छोर से अच्छा सहयोग नहीं मिला। दीप्ति और हीली के अलावा वॉरियर्स की तरफ से केवल ग्रेस हैरिस (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई।

दिल्ली की तरफ से राधा यादव ने 16 रन देकर दो और टिटास साधु ने 23 रन देकर दो विकेट लिए। इन दोनों ने तीन-तीन ओवर किये।

वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में किरण नवगिरे (05) का विकेट गंवाकर 44 रन बनाए। साधु ने किरण को बोल्ड करके दिल्ली को शुरुआती सफलता दिलाई।

हीली और दीप्ति ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। इन दोनों ने प्रत्येक ओवर में गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचकर स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा। एलिस कैप्सी ने हीली को लांग ऑन पर कैच करा कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद वॉरियर्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए।

दीप्ति ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे। वॉरियर्स को हैरिस से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन 14वें ओवर में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग से जीवन दान मिलने के बावजूद वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और राधा यादव ने दो गेंद बाद ही उन्हें आउट कर दिया। इससे वॉरियर्स की रनगति पर असर पड़ा।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख