तेंदुलकर यूनिसेफ के क्षेत्रीय सद्भावना दूत के तौर पर श्रीलंका के स्कूल में पहुंचे

कोलंबो, सात अगस्त (भाषा) भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) के सद्भावना दूत के रूप में श्रीलंका के दो स्कूलों का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की।

कोलंबो, सात अगस्त (भाषा) भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) के सद्भावना दूत के रूप में श्रीलंका के दो स्कूलों का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की।

तेंदुलकर 2013 को सफाई और स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरित करने लिए दक्षिण एशिया के लिए यूनिसेफ का दूत नियुक्त किया गया था।

उन्होंने सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी सबारागामुवा प्रांत के केगले जिले के चुनिंदा स्कूलों का दौरा किया।

‘न्यूजवायर पोर्टल’ के मुताबिक 50 साल के तेंदुलकर ने दो स्कूलों का दौरा किया जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों और सीनियर छात्रों के साथ बातचीत की तथा पुरुष और महिला विद्यार्थियों की टीमों के साथ क्रिकेट के खेल में भी भाग लिया।

प्रांतीय गवर्नर नवीन डिसनायके ने सोशल मीडिया मंच एक्स (ट्विटर) पर तेंदुलकर के साथ मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए कहा कि जब इस दिग्गज क्रिकेटर ने प्रांत के एक प्री-स्कूल का दौरा किया तो उनसे दिलचस्प बातचीत हुई।

उन्होंने लिखा, ‘‘ हम सबरागामुवा प्रांत की ओर से तेंदुलकर के द्वारा इस कार्य के लिए समय देने की सराहना करते है।’’

समाचार पोर्टल के मुताबिक तेंदुलकर क्षेत्रीय सद्भावना दूत के रूप में मंगलवार को कोलंबो में सिनामन लेकसाइड में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख