डोइशे ने जडेजा, शाकिब को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला बताया

दुबई, 05 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) नीदरलैंड के दिग्गज हरफनमौला रयान टेन डोइशे ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रविन्द्र जडेजा को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी चुना है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डोइशे ने कहा, ‘‘  मुझे लगता है कि शाकिब को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। रविन्द्र जडेजा भी उनके बराबरी के है। अगर मुझे दो शीर्ष हरफनमौला खिलाड़ियों को चुनना होगा तो मैं शायद उन्हीं दोनों का नाम लूंगा।’’

डोइशे 2009 में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले उस टीम में शामिल थे जिसने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड को हराया था। उन्होंने सौराष्ट्र के जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते है।

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके (जडेजा) पास मैच के रुख को बदलने की क्षमता है। वह शायद कभी भी आपके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले या सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी नहीं बने लेकिन 16 गेंद में 37 रन जैसी पारी से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते है।’’

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले डोइशे ने कहा, ‘‘वह ऐसे खिलाड़ी है जो पांच विकेट पर 120 रन के स्कोर को कम समय में 160-170 रन तक पहुंचा सकते है।’’

डोइशे ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान केपलर वेसल्स से शाकिब की तुलना करते हुए कहा, ‘‘ हरफनमौला के लिए यह जरूरी है कि वह खेल के तीनों विभागों में अपना योगदान दे। शाकिब विश्व कप (2019) के सर्वोच्च स्कोरर थे।’’

नीदरलैंड की टीम 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी।

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख