नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे चरण के मुकाबलों के लिए उज्बेकिस्तान दौरे पर जाने वाली 22 सदस्यीय टीम की शनिवार को घोषणा की।
दूसरे चरण के क्वालीफायर के ग्रुप सी मैचों में भारतीय टीम का सामना जापान (26 अक्टूबर), वियतनाम (29 अक्टूबर) और मेजबान उज्बेकिस्तान (एक नवंबर) से होगा।
तीनों ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमें तीसरे चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके अलावा ग्रुप चरण में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों में सर्वश्रेष्ठ टीम भी अगले दौर में जगह पक्की करेगी।
भारतीय टीम वर्तमान में फीफा रैंकिंग में जापान (आठवें), वियतनाम (34वें) और उज्बेकिस्तान (50वें) के मुकाबले 61 वें स्थान पर है।
डेनेरबी ने कहा, ‘‘जापान एक बहुत मजबूत टीम है, और वियतनाम और उज्बेकिस्तान की रैंकिंग भी हमसे बेहतर है लेकिन हम क्वालिफिकेशन हासिल करने के लिए पूरा जोर लगायेंगे। ’’
भारतीय टीम:
गोलकीपर: सौम्या नारायणसामी, श्रेया हुड्डा, एलांगबाम पंथोई चानू।
डिफेंडर: आशालता देवी लोइतोंगबम, स्वीटी देवी नगंगबम, रितु रानी, रंजना चानू सोरोखैबम, दालिमा छिब्बर, मनीषा पन्ना, शिल्की देवी हेमम, अस्तम ओरांव।
मिडफील्डर: प्रियंगका देवी नाओरेम, अंजू तमांग, इंदुमती कथैरेसन, संगीता बासफोर।
फॉरवर्ड: ग्रेस डांगमेई, सौम्या गुगुलोथ, रेनू, संध्या रंगनाथन, बाला देवी नगंगोम, संजू, मनीषा कल्याण।
Source: PTI News