कोलकाता, 30 अगस्त (भाषा) डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद लय हासिल कर चुकी इंडियन सुपर लीग की मौजूदा चैम्पियन मोहन बागान की टीम गुरुवार को सेमीफाइनल में जब एफसी गोवा के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश ‘घरेलू परिस्थितियों’ का फायदा उठा कर फाइनल में पहुंचे की होगी।
मोहन बागान की चिर-प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल ने पहले ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मोहन बागान के लिए यह अतिरिक्त प्रेरणा का काम करेगा। टीम अगर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करती है तो उसके पास लीग चरण में ईस्ट बंगाल से मिली हार का बदला चुकता करने का मौका होगा।
गोवा के कोच मानोलो मार्केज के लिए हालांकि अच्छी खबर यह है कि उनके निलंबित खिलाड़ी इस मैच से वापसी करेंगे लेकिन टीम टूर्नामेंट में पहली बार साल्ट लेक स्टेडियम में खेलेगी। उसने इससे पहले अपने भी मुकाबले गुवाहाटी में खेले थे।
पहले सेमीफाइनल में घरेलू दर्शकों ने ईस्ट बंगाल के लिए 12वें खिलाड़ी का काम किया था जिससे टीम ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ मैच के ज्यादातर समय में पिछड़ने के बाद आखिरी क्षणों में शानदार वापसी की। मोहन बागान को भी इस मैच में दर्शकों से ऐसी ही उम्मीद होगी।
एफसी गोवा से हालांकि टीम को कड़ी चुनौती मिलेगी जिसने क्वार्टर फाइनल में चेन्नइयिन एफसी जैसी मजबूत टीम को 4-1 के बड़े अंतर से हराया था।
गोवा के कोच ने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि हमारा सामना एक बेहद मजबूत टीम से है। इस टीम ने मजबूत खिलाड़ियों के लिए काफी पैसे भी खर्च किये है। उनके पास व्यावहारिक रूप से सर्वश्रेष्ठ युवा भारतीय खिलाड़ियों (अनिरुद्ध) थापा, सहल (अब्दुल समद) है। उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों के मामले में भी कुछ बड़े नामों से करार किया है।’’
मोहन बागान का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उनकी आठ मैचों की जीत का सिलसिला ईस्ट बंगाल के खिलाफ समाप्त हुआ था।
टीम में कई बड़े खिलाड़ी है और कोच जुआन फर्नांडो के लिए सबसे बड़ी चुनौती संतुलित टीम चुनने की होगी।
मोहन बागान ने क्वार्टर फाइनल में मुंबई सिटी एफसी को 3-1 से शिकस्त दी थी लेकिन कोच फर्नांडो गोवा को कमजोर नहीं आंक रहे है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई की तरह गोवा भी संतुलित टीम है। इस बार टीम पिछले सत्र से अलग है, हर मैच अलग है। मैंने गोवा के सभी मैच देखे हैं, मुझे उनकी टीम के बारे में अच्छी जानकारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम अपने मौके का फायदा उठाते है तो हम सफल होंगे। यह एक चुनौतीपूर्ण मैच होगा और हर मिनट मायने रखेगा।’’
Source: PTI News