डाउनटाउन हीरोज को हराकर शिलांग लाजोंग ने जीत के साथ खत्म किया डूरंड कप में अपना अभियान

कोकराझार, 13 अगस्त (भाषा) रॉनी विल्सन खारबुडन के दो गोल की मदद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद शिलांग लाजोंग एफसी ने डूरंड कप फुटबॉल में रविवार को यहां डाउनटाउन हीरोज को 2-1 से हराकर अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया।

कोकराझार, 13 अगस्त (भाषा) रॉनी विल्सन खारबुडन के दो गोल की मदद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद शिलांग लाजोंग एफसी ने डूरंड कप फुटबॉल में रविवार को यहां डाउनटाउन हीरोज को 2-1 से हराकर अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया।

साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) स्टेडियम में खेल के ग्रुप डी के इस मैच में 10वें मिनट में लाजोंग के गोलकीपर नगमसांगलेना हाओकिप को लाल कार्ड दिखाया गया। टीम को इसके बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मैच के 23वें मिनट में विल्सन के आत्मघाती गोल से डाउनटाउन की टीम को बढ़त मिली लेकिन उन्होंने 36वें और 52वें मिनट में टीम के लिए दो कर इसकी भरपाई कर दी।

लाजोंग ने तीन मैचों में तीन अंकों के साथ टूर्नामेंट में अपना अभियान पूरा किया। पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी लाजोंग की टीम इस मैच को अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेल रही थी।

  डाउनटाउन का यह पहला मैच था और टीम भारतीय फुटबॉल के शीर्ष टूर्नामेंटों में से एक में अपनी छाप छोड़ने के लिए खेल रही थी। टीम के सामने अब एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की चुनौती होगी।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख