टी20 क्रिकेट में अब भी विशुद्ध बल्लेबाजी के लिए जगह: स्टीड

हैमिल्टन, 27 नवंबर (भाषा) हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में बल्लेबाजी को लेकर रूढ़िवादी रवैये के लिए आलोचना के बावजूद न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने रविवार को कहा कि इस ताबड़तोड़ प्रारूप में अब भी विशुद्ध बल्लेबाजी के लिए जगह है।

Making of 'SKY-scraper': A coach and a friend explain Suryakumar's phenomenal transformation

हैमिल्टन, 27 नवंबर (भाषा) हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में बल्लेबाजी को लेकर रूढ़िवादी रवैये के लिए आलोचना के बावजूद न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने रविवार को कहा कि इस ताबड़तोड़ प्रारूप में अब भी विशुद्ध बल्लेबाजी के लिए जगह है।

न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर सीमित ओवरों का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में विफल रही जब उन्होंने इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खुलकर खेलने में विफल रहे और चार विकेट पर 152 रन ही बना सके।

स्टीड ने भारत के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे पता है कि टी20 क्रिकेट में दुनिया भर में कई खिलाड़ियों के बीच बहुत सारी बातचीत होती है लेकिन मेरी राय में हम जितने भी विकेट पर खेलते हैं यह हर समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से नहीं जुड़ा होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास डेवोन (कॉनवे) और केन (विलियमसन) जैसे कुछ खिलाड़ी हैं जो संभवत: पहली गेंद से ताबड़तोड़ शैली के विपरीत कलात्मक बल्लेबाजी करते हैं। मेरे नजरिए से इन खिलाड़ियों के लिए अब भी जगह है।’’

एक ही चक्र में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतने वाली एकमात्र टीम इंग्लैंड पहली ही गेंद से निडर और आक्रामक क्रिकेट खेलकर सफलता हासिल करने में कामयाब रही है।

स्टीड ने कहा, ‘‘आपको अपनी टीम के भीतर संसाधनों को देखना होगा और फिर आपको यह देखना होगा कि रणनीति क्या है। कुछ टीमों को हमेशा बाउंड्री लगाने की सोच के साथ नुकसान हो रहा है।’’

न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज ने अपनी रणनीति का बचाव करते हुए कहा, ‘‘लेकिन हमने कुछ मैचों में दिखाया कि खेलने का एक अलग तरीका भी है। चुनी गई टीम सर्वश्रेष्ठ 15 या 11 खिलाड़ी थे जो हमारे पास मौजूद थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए यह अब भी हमारे खेलने का तरीका है। यह फिर से बदल सकता है, हमें अपनी खेल शैली की समीक्षा करते रहना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम खेल की गति के साथ बने रहें।’’

स्टीड ने कहा कि उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया था लेकिन गेंदबाजों ने उन्हें निराश किया।

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं होती, आपके पास गेंदबाज भी हैं। पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमारे पास एक ऐसा स्कोर था जो संभावित रूप से बचाव योग्य था। हमने खेल में गेंद से सर्वश्रेष्ठ शुरुआत नहीं की।’’

मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन ने 2015 के बाद से लगातार पांच विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई जिसमें टीम 2019 (एकदिवसीय) और 2021 (टी20) टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भी जगह बनाने में सफल रही।

स्टीड ने भारत के सफेद गेंद के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी सराहना की जिन्होंने टी20 विश्व कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह कभी कभी चीजों को इतना आसान कर देता है और उसे गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि वह मैदान के दोनों तरफ शॉट खेल सकता है। वह पहली गेंद से शॉट खेल सकता है और आपको दबाव में डाल देता है।’’

स्टीड ने कहा, ‘‘वह अपने खेल में नयापन भी लाता है, उसके शॉट थोड़े अलग हैं। उसके पास शॉट खेलने के लिए दो से तीन विकल्प रहते हैं जिससे उसके खिलाफ बचाव करना बेहद मुश्किल होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह इस समय विश्व क्रिकेट में बड़ा खिलाड़ी है। मैं कल्पना कर सकता हूं कि इस समय संभवत: गेंदबाज जिन्हें आउट करना चाहते हैं उनमें से वह एक है।’’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की श्रृंखला का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। न्यूजीलैंड की टीम अभी श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

भाषा सुधीर पंत

पंत

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख