इम्फाल, 15 दिसंबर (भाषा) नेरोका एफसी ने गुरूवार को यहां हीरो आई लीग में गोकुलम केरला को गोलरहित ड्रा पर रोका जबकि मेजबान टीआरएयू एफसी ने राजस्थान यूनाईटेड को 3-1 से शिकस्त दी।
लगातार तीसरी जीत से टीआरएयू एफसी की टीम आठ मैचों में 13 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी। वहीं राजस्थान की टीम 11 अंक लेकर छठे स्थान पर है।
गोकुलम केरला के 15 अंक हैं जिससे वह श्रीनिधि डेक्कन से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। नेरोका सात अंक से 11वें स्थान पर है।
Source: PTI News