पुणे, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल और अर्जुन कधे को शुक्रवार को टाटा ओपन महाराष्ट्र के पांचवें सत्र के लिए क्रमशः एकल और युगल मुख्य ड्रा में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला।
दक्षिण एशिया का एकमात्र एटीपी 250 स्पर्धा पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो रही है। 31 दिसंबर से टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड के मैच होंगे जबकि मुख्य ड्रॉ दो से सात जनवरी तक होगा।
मुकुंद शशिकुमार के बाद 25 वर्षीय नागल एकल मुख्य ड्रा में भारत के दूसरे वाइल्ड कार्ड धारक होंगे। नागल ने इस साल की शुरुआत में फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन क्वालीफायर में भाग लिया था और अगस्त में जर्मनी में आयोजित एटीपी चैलेंजर इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे।
टाटा ओपन महाराष्ट्र में दुनिया के 17वें नंबर के एकल खिलाड़ी मारिन सिलिच सहित शीर्ष 100 रैंकिंग में शामिल 17 खिलाड़ी भाग लेंगे।
नागल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए यह सबसे खुशी का सप्ताह है क्योंकि यह भारत में हमारे लिए सबसे बड़ा टेनिस टूर्नामेंट है और यहां हम सभी को खेलने का मौका मिलता है। मुझे यहां खेलने का अवसर देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।’’
पुणे में जन्मे कधे युगल वर्ग में ब्राजील के फर्नांडो रोम्बोली के साथ खेलेंगे। सितंबर में तुर्की में आयोजित एटीपी चैलेंजर स्पर्धा में दोनों एक साथ खेलते हुए उपविजेता रहे थे।
Source: PTI News