टाइटंस के खिलाफ वार्नर के खेलने पर फैसला मैच से पहले

अहमदाबाद, 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को खुलासा किया कि डेविड वार्नर की सूजी हुई उंगली के एक्सरे में किसी बड़ी चोट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मैच में उनके खेलने पर फैसला मैच से पूर्व उनके फिटनेस परीक्षण के बाद ही लिया जाएगा।

अहमदाबाद, 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को खुलासा किया कि डेविड वार्नर की सूजी हुई उंगली के एक्सरे में किसी बड़ी चोट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मैच में उनके खेलने पर फैसला मैच से पूर्व उनके फिटनेस परीक्षण के बाद ही लिया जाएगा।

बुधवार को यहां कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा जिसमें वार्नर की फिटनेस पर नजर रहेंगी। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज वार्नर को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते समय अंगुली में चोट लग गई थी।

पोंटिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले मैच के बाद डेविड का एक्सरे हुआ था। वह एक्सरे बिल्कुल साफ आया था। लेकिन उनके बाएं हाथ में काफी सूजन है। हम कल सुबह उनका फिटनेस परीक्षण करेंगे। उम्मीद करते हैं कि वह ठीक होगा।’’

वार्नर ने इस सत्र में छह मैचों में 166 रन बनाए हैं। दिल्ली की टीम हालांकि चार हार और सिर्फ दो जीत के साथ नौवें स्थान पर है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख